Bihar

आदर्श आचार संहिता लगते ही एक्शन मोड में आया जिला प्रशासन

चौक चौराहो से राजनैतिक दलो के बैनर पोस्टर हटवाते डीएम एसपी व प्रशासनिक अधिकारी
चौक चौराहो से राजनैतिक दलो के बैनर पोस्टर हटवाते डीएम एसपी व प्रशासनिक अधिकारी

-जेसीबी से हटाया गया पोस्टर बैनर

-पूर्वी चंपारण में 25 मई को छठे चरण में होगा चुनाव

पूर्वी चंपारण,17 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया, जिसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गई है। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगे बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु हो गया।शनिवार देर रात तक इसका माॅनिटरिग डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र करते देखे गये। वही रविवार की सुबह से ही शहरी क्षेत्र में नगर निगम आयुक्त सौरभ सुमन यादव व सदर एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम के नेतृत्व निगम कर्मी पोस्टर बैनर हटाते दिखे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी प्रखंड प्रशासन देर शाम से लेकर दोपहर तक बैनर पोस्टर हटाया।

मोतिहारी नगर निगम, रक्सौल और ढ़ाका नगर परिषद् के अलावा चकिया, सुगौली, पकड़ीदयाल, अरेराज समेत तमाम शहरी क्षेत्रों में नगर प्रशासन ने बैनर पोस्टर हटाने का काम किया। वहीं जिला के सभी 27 प्रखंडों के प्रखंड ओर अंचल प्रशासन स्थानीय थाना के मदद से सभी बैनर पोस्टर को हटाने का काम शुरु किया। उल्लेखनीय है,कि मोतिहारी में 25 मई को छठे चरण में चुनाव होना निश्चित है।जिसको लेकर जिला प्रशासन द्धारा सभी स्तरो पर सतर्कता बरती जा रही है।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top