Delhi

द बॉडी शॉप की अनूठी पहल, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को करेगा उजागर

द बॉडी

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को उजागर करने के लिए इंटरनेश्नल एथिकल ब्यूटी ब्रांड, द बॉडी शॉप ने अपने स्टोर्स में धरोहरों के प्रति जागरुकता लाने की भी पहल की है। दिल्ली, अहमदाबाद और कोच्चि स्थित द बॉडी शॉप स्टोर्स के कई आउलेट में वहां के ऐतिहासिक स्मारकों के जानकारी के साथ कटआउट्स लगाए हैं।

दिल्ली के टीडीआई एयरपोर्ट स्थित द बॉडी शॉप में लाल किला, कुतुब मीनार, लोट्स टैंपल सहित कई ऐतिहासिक स्मारकों के चित्रों के साथ जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही यमुना नदी के सुंदर किनारे को भी प्रमुखता से प्रदर्शित की गई है।

द बॉडी शॉप के मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट हरमीत सिंह ने बताया कि यह पहल न सिर्फ भारत की सांस्कृतिक संपन्नता का उत्सव मनाती है, बल्कि सस्टेनेबिलिटी एवं उचित व्यापार के लिये द बॉडी शॉप की प्रतिबद्धता पर जोर भी देती है। अनूठे फॉर्मेट वाले यह स्टोर्स ग्राहकों को 2019 में द बॉडी शॉप द्वारा लॉन्च किया गया रिसाइक्लिंग प्रोग्राम आसानी से समझने और इसमें सहयोग देने के लिये सशक्त करता है। इस पहल के माध्यम से ग्राहक अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट पैकेजिंग को रिसाइकल कर सकते हैं।

हरमीत बताती हैं कि अभी देशभर में इस ब्राण्ड के 200 स्टोर्स हैं और ऑनलाइन तरीके से वह 1500 से अधिक शहरों को सेवा दे रहा है। अहमदाबाद सहित कई शहरों के उनके तीज त्योहार और सामाजिक- सांस्कृतिक मिजाज होते हैं, द बॉडी शॉप उन तीज त्योहारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है। अहमदाबाद के एयरपोर्ट और पैलेडियम मॉल में दो स्टोर्स को अनोखे डिजाइन से सजाया गया है, जो शहर की जीवंत संस्कृति दर्शाता है। पारंपरिक वेशभूषा और चरखा से प्रेरित यह स्टोर्स जाने-माने स्थानीय म्युरल आर्टिस्टों के बने रोचक भित्ति-चित्रों से सजे हैं। हरमीत ने बताया कि दक्षिण में ईश्वर के देश, यानि केरल के कोच्चि फोरम मॉल में द बॉडी शॉप का स्टोर, वहा की जीवंत संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाता है। यह प्राकृतिक सामग्रियों के लिए द बॉडी शॉप के समर्पण का प्रतीक है।

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Most Popular

To Top