Uttar Pradesh

उत्कृष्ठ शैक्षणिक उपलब्धि के साथ प्राप्त होगा सर्वाेत्तम व्यक्तित्व विकास का उद्देश्य: अनुप्रिया पटेल

उत्कृष्ठ शैक्षणक उपलब्धि के साथ प्राप्त होगा सर्वाेत्तम व्यक्तित्व विकास का उद्देश्य: अनुप्रिया पटेल

– 155 करोड़ की लागत से 25.500 हेक्टेयर में बनने वाले मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया शिलान्यास

– केंद्रीय राज्यमंत्री ने भूमि पूजन कर शिलापट्ट का किया अनावरण

मीरजापुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम से मीरजापुर में स्वीकृत 155 करोड़ की लागत से 25.500 हेक्टेयर में बनने वाले मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करते हुए जनपदवासियों को बड़ी सौगात दी है।

मड़िहान तहसील के देवरी कला में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ राज्य विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया और बटन दबाकर शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निर्माण के उपरान्त मंडल के तीनों जनपद मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र के लगभग छह लाख विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट के उपरान्त उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय निर्माण के उपरान्त मीरजापुर, भदोही व सोनभद्र के कुल 148 स्ववित्तीय पोषित महाविद्यालय, 10 राजकीय महाविद्यालय, तीन अर्धशासकीय महाविद्यालय मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होगें। पूर्व से पंजीकृत छात्र-छात्राओं का स्थानान्तरण विश्वद्यिालय में कर दिया जाएगा, इसके फलस्वरूप कुल एक लाख 17 हजार 158 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में ही कुलपति, कुल सचिव, वित्तीय अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक एवं प्राध्यापक को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आवासीय सुविधा के लिए 135 छात्राओं के लिए गर्ल्स हास्टल तथा 185 छात्रों के लिए ब्वायज हास्टल का निर्माण कराया जा रहा है।

विश्वविद्यालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए परिसर में ही पुलिस बूथ का निर्माण प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय में एक केन्द्रिय पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा जिससे पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सुलभ होगी। विद्यार्थियों के सर्वागीय विकास के लिए पाठ्यक्रमेतर क्रिया-कलापों को सम्मिलित करने को फुटबाल का मैदान, प्रेक्षागृह का निर्माण भी प्रस्तावित है जिससे उत्कृष्ठ शैक्षणक उपलब्धि के लक्ष्य के साथ ही सर्वाेत्तम व्यक्तित्व विकास का उद्देश्य भी प्राप्त होगा।

(Udaipur Kiran) /गिरजा शंकर/प्रभात

Most Popular

To Top