WORLD

टेक्सास के सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिका-मेक्सिको सीमापार करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने वाले कानून पर रोक लगाई

फिलहाल अवैध रूप से सीमापार करने वाले प्रवासियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी। फोटो-इंटरनेट मीडिया

मैक्लेन (टेक्सास), 19 मार्च (Udaipur Kiran) । टेक्सास के सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान अमेरिका-मेक्सिको सीमापार करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने वाले कानून पर रोक लगा दी है। जस्टिस सैमुअल अलिटो ने इस मुकदमे की सुनवाई की। उन्होंने इस कानून पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस कानून के भविष्य पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

इस आदेश के बाद अवैध रूप से अमेरिका-मेक्सिको सीमापार करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार करने की टेक्सास की योजना को योजना को तगड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट आप्रवासन पर रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग एबॉट के ताजा कदम को चुनौती मान रहा है।

देश की सबसे बड़ी अदालत ने न्याय विभाग के नेतृत्व में एक मुकदमे पर इस कानून पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें तर्क दिया गया है कि टेक्सास संघीय सरकार आव्रजन प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र से आगे निकल रही है। मौजूदा कानून के तहत टेक्सास में कोई भी पुलिस अधिकारी अवैध प्रवेश करने वाले प्रवासियों को गिरफ्तार कर सकता है और एक न्यायाधीश उन्हें अमेरिका छोड़ने का आदेश दे सकता है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top