HimachalPradesh

प्रश्नोतरी में मेघना, नितिन व क्षितिज की टीम प्रथम

हमीरपुर, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग ने शुक्रवार को बाइट बैटलकार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने किया, जबकि उपकुलसचिव सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुलसचिव ने कहा कि परिसर में विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों आयोजित होने से प्रोत्साहन मिलता है। साथ ही मनोबल बढ़ता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आशुभाषण अर्थात उसी समय एक विषय पर बोलना, मॉडल मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता हुई।

आशु भाषण में बीटेक के विकास ने प्रथम, एमसीए के साहिल शर्मा ने द्वितीय और बीटेक के साजिद ने तृतीय स्थान हासिल किया। मॉडल मेकिंग में बीटेक के अभय, अनिकेत और राघव की टीम प्रथम, बीटेक का पारस द्वितीय और बीटेक के क्षितिज और नितिन की टीम तृतीय स्थान पर रही।

वहीं, प्रश्नोतरी में बीटेक की मेघना, नितिन और क्षितिज की टीम ने पहला, बीटेक की दीपाली, सिमरन, आकांक्षा की टीम ने दूसरा और बीटेक के पवन, अभिनंदन और अखिल की टीम तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम की समन्वयक अनामिका रांगड़ा, अवनी शर्मा, नेहा धीमान के अलावा विद्यार्थी समन्वयक की भूमिका नितिन, क्षितिज, मेघना, विकास, नितिन अटवाल व प्रांजल शर्मा ने निभाई।

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Most Popular

To Top