Jammu & Kashmir

सांबा में एक विमान के आकार का पीआईए लोगो लिखा हुआ संदिग्ध गुब्बारा बरामद

सांबा, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दूसरे चरण के मतदान से पहले गुरुवार को जम्मू संभाग के सांबा जिले में एक विमान के आकार का संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया गया है जिस पर पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) का लोगो लिखा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज 3 से 4 किलोमीटर दूर गुब्बारा बरामद होने के बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गए। यह खिलौना गुब्बारा सांबा जिले के राख बरोटियां गांव के पास देवक नदी के किनारे मिला है।

लोकसभा चुनाव में बाधा डालने की कोशिश में सीमा पार से किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए सुरक्षा बल पहले से ही अलर्ट पर हैं। देवक नदी सीधे पाकिस्तान की ओर जाती है और किसी समय यह घुसपैठ का पसंदीदा मार्ग भी रही है।

सांबा पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल गुब्बारे के साथ कोई अन्य वस्तु या संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

जम्मू-रियासी, अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा।

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Most Popular

To Top