Gujarat

सूरत : फर्जी जन सुविधा केन्द्र के जरिए नकली सरकारी दस्तावेज बनाने का खुलासा

आरोपित निकुंज दुधात 

-तहसीलदार और पुलिस की कार्रवाई में फर्जी आधार कार्ड, मार्कशीट मिले

सूरत, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सूरत में फर्जी जन सुविधा केन्द्र के जरिए फर्जी सरकारी दस्तावेज बनाने का मामला पकड़ में आया है। तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपित निकुंज दुधात को गिरफ्तार किया गया है। फर्जी केन्द्र से कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत नकली आधार कार्ड जब्त किए गए हैं।

सूरत के कापोद्रा क्षेत्र के किरण चौक के पास भगवती कन्सल्टेंसी नामक जन सुविधा केन्द्र संचालित किया जा रहा था। निकुंज दुधात नामक आरोपित पिछले कई महीनों से इसे चला रहा था। इस जन सुविधा केन्द्र से आधारकार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आवक प्रमाणपत्र समेत अन्य सरकारी दस्तावेज बनाए जा रहे थे।

खास बात यह है कि जन सुविधा केन्द्र के लिए किसी तरह की मंजूरी नहीं ली गई थी। इस बात की जानकारी होने पर पुणा के तहसीलदार ने पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी विपुल पटेल ने बताया कि आरोपित निकुंज दुधात लोगों से रुपये लेकर डुप्लिकेट आधारकार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड और आवक का प्रमाणपत्र बनाता था। इसके ऑफिस में छापेमारी कर कम्प्यूटर की जांच की गई। इसमें पता चला कि आधारकार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज की वर्ड फाइल में नकली फॉर्मेट तैयार किया गया था। इसके आधार पर वह लोगों को नकली प्रमाणपत्र देता था। डुप्लिकेट लाइट बिल और वेरा बिल भी यहां बनाया जाता था। विपुल पटेल ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश कर 26 मार्च तक के लिए रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस को आशंका है कि सूरत में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी उसने नकली आधार कार्ड बनाए होंगे। इस दिशा में भी जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / बिनोद

Most Popular

To Top