Chhattisgarh

फर्जी मुठभेड़ का आरोप नक्सलियों के बौखलाहट का नतीजा – सुंदरराज पी.

सुंदरराज पी.

बीजापुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मोहन ने 30 मार्च को बीजापुर बंद का ऐलान किया है।नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में राज्य सरकार पर फर्जी मुठभेड़ों में ग्रामीणों के हत्याओं का आरोप लगाते हुए कथित हत्याओं का तारीखवार ब्यौरा जारी किया है। इन तारीखों में 01 जनवरी से लेकर 23 मार्च की तारीखों का ब्यौरा दर्ज है। इस ब्यौरे में 15 ग्रामीणों की हत्या का जिक्र किया गया है।उनमें से केवल एक महिला को लेकर नक्सलियों ने यह स्वीकार किया है कि वह उनके नक्सली संगठन से संबंधित थी।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कथित फर्जी मुठभेड़ों में ग्रामीणों के हत्याओं के संबध में नक्सलियों के द्वारा तारीखवार दिए ब्यौरे के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना नक्सलियों की पुरानी रणनीति है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र सिमट रहा है, और इससे नक्सली बौखलाकर लोगों को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे है। नक्सलियों के द्वारा लगाये जा रहे कथित फर्जी मुठभेड़ का आरोप इसी बौखलाहट नतीजा है।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

————–

Most Popular

To Top