Chhattisgarh

सुकमा : 8 लाख के ईनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण

सुकमा, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह के तहत नक्सली संगठन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत 15-16 वर्षो से सक्रिय रहे सीआरसी कंपनी नंबर 02 का (पीपीसीएम) 8 लाख का ईनामी नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी पिता सोड़ी लच्छा निवासी बुर्कलंका पान्तापारा थाना किस्टाराम ने आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा, सतीश कुमार दुबे 217 वाहिनी सीआरपीएफ, निखिल अशोक कुमार रखेचा अति पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, उत्तम प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स, एवं मनीष रात्रे उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत प्रोत्साहन राशि श्रीफल एवं साल प्रदान किया गया एवं अन्य सहायता राशि व सुविधाएं प्रदाय कराये जायेंगे। समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 217 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का योगदान रहा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली रोशन उर्फ सम्मैया सोड़ी वर्ष 2008 से 2009 तक ग्राम बुर्कलंका जीआरडी मिलिशिया सदस्य। वर्ष 2010 जनवरी से माह जून तक पालाचलमा एलओएस सदस्य। वर्ष 2010 जूलाई से 2011 आंध्रा-ओडि़शा बॉर्डर (एओबी) सदस्य। वर्ष 2012 माह अगस्त से अब-तक सीआरसी कंपनी नंबर -02 का (पीपीसीएम) के रूप में सक्रिय रहा।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top