RAJASTHAN

अचानक से श्रीगंगानगर में बदला मौसम, बारिश और हवा चलने से ठंडक का अहसास

अचानक से श्रीगंगानगर में बदला मौसम, बारिश और हवा चलने से ठंडक का अहसास : पांच मिनट तक हुई बूंदाबांदी

श्रीगंगानगर, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । श्रीगंगानगर में बुधवार को फिर से अचानक मौसम बदल गया। यहां अलसुबह इलाके में बारिश हुआ। इस दौरान हवा चलने से मौसम में ठंडक आ गई। करीब 5 मिनट तक बूंदाबांदी हुई। इससे सुबह के समय निकले दूध और सब्जी बेचने वालों को जरूर परेशानी हुई। वहीं सुबह की ट्रेन और बसों की सवारियां भी भीगते हुए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पहुंची। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग भी बारिश के कारण परेशान होते दिखे। कुछ मिनट के लिए हुई बरसात के दौरान लोगों ने पेड़ों के नीचे रहकर बचाव किया। इससे पहले मंगलवार को सुबह भी हलके बादल छाए, लेकिन कुछ समय बाद धूप भी निकल आई। ऐसे में धूप खिलने से मंगलवार को दिन में मौसम साफ रहा।

बुधवार अलसुबह अचानक बादल छाए, जो कुछ ही देर में हलकी बरसात में बदल गए। इसके बाद बादलों का असर रहा। इलाके में अब भी अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। मौसम एक्सपर्ट अगले 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलने की संभावना है। इससे मौसम में हलकी ठंडक रह सकती है। इलाके में बूंदाबांदी के असर से मौसम सुहाना बना रहेगा।

(Udaipur Kiran) /संजय/ईश्वर

Most Popular

To Top