BUSINESS

शेयर बाजार में तेजी जारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार

– निवेशकों ने 1 दिन में की 2.13 लाख करोड़ की कमाई

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती उठा पटक का सामना करने के बाद आज लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। इसके साथ ही निफ्टी ने आज लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी तरह सेंसेक्स और निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का भी नया रिकॉर्ड कायम किया। बाजार में आई तेजी के कारण सेंसेक्स पहली बार 75 हजार अंक के स्तर को पार करके बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी पहली बार 22,750 अंक के ऊपर पहुंच कर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.47 प्रतिशत और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के बाद पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह मेटल और मीडिया इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, यूटिलिटी और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज खरीदारी का जोर बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 402.05 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.92 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.13 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,933 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,962 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,865 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 106 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,190 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,176 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,014 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान में और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 270.26 अंक की मजबूती के साथ 74,953.96 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक गिर कर 74,807.55 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बिकवाल भी बाजार में अपना दबाव बनाने की कोशिश करते रहे। इसकी वजह से दोपहर 1 बजे तक इस सूचकांक की चाल में लगातार उतार चढ़ाव होता रहा लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। इसके कारण ये सूचकांक 421.44 अंक की मजबूती के साथ 75,105.14 अंक के स्तर पर पहुंच गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 354.45 अंक की बढ़त के साथ 75,038.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी में आज 77.50 अंक उछल कर 22,720.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक भी गिर कर 22,673.70 अंक के स्तर पर आ गया लेकिन इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के आधा घंटा पहले ये सूचकांक 132.95 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 22,775.70 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 21 अंक टूटने के बावजूद ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 111.05 अंक की मजबूती के साथ 22,753.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिनभर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया 3.75 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.24 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 2.55 प्रतिशत, आईटीसी 2.49 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ 1.96 प्रतिशत, सिप्ला 1.89 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 1.73 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 1.59 प्रतिशत और श्रीराम फाइनेंस 0.88 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) /योगिता

Most Popular

To Top