Uttar Pradesh

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने गैंगरेप पीड़ितों के परिवारों के पोछे आंसू

फोटो-09एचएएम-1कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने गैंगरेप पीड़ितों के परिवारोंके पोछे आंसू

कहा पार्टी की तरफ से पीड़ितों को देंगे एक लाख रुपये की मदद

हमीरपुर, 09मार्च (Udaipur Kiran) । दो बेटियों की दुष्कर्म के बाद आत्महत्या से आहत पिता के खुदकुशी करने के मामले में शनिवार को देर शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है। न्याय के लिए आम आदमी दर-दर भटक रहा है। पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके का अन्याय और अत्याचार हो रहा है, यह पूरा प्रदेश देख रहा है। कानपुर के अंदर यहां की दो बेटियों के साथ बलात्कार भी होता है और मारकर टांग भी दिया जाता है। फिर घटना को आत्महत्या दिखाया जाता है। हृदयविदारक घटना के बाद लड़की के बाप ने भी आत्महत्या कर ली और सरकार कुछ नहीं कर रही है। सरकार उन लोगों को पकड़ नहीं रही है, उन लोगों के ऊपर न कोई कार्रवाई कर रही है।

अजय राय ने कहा कि अफसोस यह है कि एक तरफ उनकी बेटी मारी जा रही है और न्याय न मिलने से आहत पिता को खुदकुशी करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसीलिए वह लगातार बोल रहे हैं कि पूरे प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है। उन्होंने कहा आज उन्हें पता चला कि ब्राह्मण परिवार के राम मनोहर तिवारी की शिखा काट ली गई। इसका मतलब नहीं ये सम्मान ही नहीं पूरे संस्कार नष्ट करना चाहते हैं। अगर चोटी ही काट ली जाए तो बचेगा क्या हमारे पास। जहां-जहां अत्याचार होगा, अन्याय होगा वहां-वहां कांग्रेस के लोग खड़े होंगे और मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे। निश्चित तौर से उन सभी को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे। पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /पंकज/राजेश

Most Popular

To Top