Bihar

ईद को लेकर फुलकाहा से सटे नेपाल के इलाके में कर्फ्यू,बॉर्डर पर एसएसबी मुस्तैद

अररिया फोटो:सीमा पर एसएसबी जवान
अररिया फोटो:सीमा पर एसएसबी जवान

अररिया 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फुलकाहा से सटे नेपाल के सुनसरी जिला के दीवानगंज इलाके में दो समुदायों के बीच जारी हिंसक झड़प के बाद हटाया गया कर्फ्यू ईद को लेकर गुरुवार को फिर से सुनसरी जिला प्रशासन की ओर से लगाया गया,जिसको लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में एसएसबी दिनभर मुस्तैद रही और सीमा से सटे नेपाल के इलाके के हालात पर नजर बनाए रखी।

फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल की अगुवाई में दिनभर सीमा क्षेत्र में एसएसबी के जवान गश्ती करती रही।नेपाल के इलाके में कर्फ्यू को लेकर एसएसबी दोनों देशों के लोगों के बीच आवाजाही को रोककर रखा।बॉर्डर के आसपास के इलाकों में विचरण करने वालों के साथ एसएसबी जवान पूछताछ करते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि नेपाल के रामनगर भुटाहा में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी,जिसको लेकर सुनसरी जिला प्रशासन की ओर से हालात को नियंत्रित करने के लिए हवाई फायरिंग से लेकर सख्ती करनी पड़ी थी।बावजूद इसके हालात काबू में नहीं आने पर सुनसरी जिला प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया था,लेकिन बाद में धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने पर कर्फ्यू में ढील के बाद कर्फ्यू हटा दिया गया,लेकिन गुरुवार को ईद को लेकर पुनः ऐतिहातन सुबह से एक दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया।

भारत नेपाल सीमा पर जवानों के साथ गश्ती कर रहे फुलकाहा एसएसबी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल ने बताया कि नेपाल के हालात पर एसएसबी की पैनी नजर है।सीमा पर संदिग्धों के पहचान के बाद ही आने जाने के लिए दिया जाता है। साथ ही समानों के साथ आने जाने वालों के समानों की जांच भी की जाती है।

उन्होंने बताया कि नेपाल के सुनसरी जिला के कुछ इलाके में दो समुदाय के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगाया गया था।लेकिन बाद में कर्फ्यू को हटा दिया गया था।लेकिन आज ईद को लेकर फिर से एक दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया।उन्होंने बताया कि कर्फ्यू एक दिन का ही है,लेकिन एसएसबी पूरी तरह सीमा पर चौकस और सचेत है।

(Udaipur Kiran) /चंदा

Most Popular

To Top