Delhi

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र कल

नई दिल्ली, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को बुलाया गया है। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा होगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को पूरी योजना लेकर आने के निर्देश दिया हैं।

दरअसल, इससे पहले विधानसभा के विशेष सत्र में पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई थी। उसके बाद दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों की समस्याओं को लेकर विधानसभा में विधायकों ने अपनी बात रखी थी, तब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने 22 मार्च को विशेष सत्र बुलाया था लेकिन उससे एक दिन पहले शराब घोटले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से यह सत्र टला गया था।

अब विधानसभा सचिवालय में बुधवार को सत्र बुलाने की जानकारी साझा की है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वह अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त दवाइयां और मुफ्त टेस्ट की स्थिति सदन को बताएं। अगर मुफ्त मिलने वाली दवाइयों की कमी है या उसे ठीक करना हो तो इसे ठीक करने की पूरी योजना लेकर बुधवार को आएं। इसके साथ ही मुफ्त टेस्ट की कमी हो तो उसे कैसे ठीक किया जा सकता है, इसकी पूरी योजना विधानसभा में आकर बताएं। स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा में विधायकों द्वारा उठाए गए सवालों और चर्चा का जवाब देंगे और सदस्यों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी

Most Popular

To Top