Haryana

सोनीपत: न्याय-अन्याय यह सच और झूठ की लडाई है: मनोहर लाल

10 Snp-1,1A,1B  सोनीपत: विजय संकल्प रैली में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भव्य जुलूस गन्नौर के रेलवे रोड पर
10 Snp-1,1A,1B  सोनीपत: विजय संकल्प रैली में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भव्य जुलूस गन्नौर के रेलवे रोड पर
10 Snp-1,1A,1B  सोनीपत: विजय संकल्प रैली में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भव्य जुलूस गन्नौर के रेलवे रोड पर

सोनीपत, 10 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में न्याय और अन्याय, सच और झूठ की लडाई है। हमने जनता की सेवा की है। उनको नौकरी दी जिनकी तीन पीढियों में नौकरी नसीब नहीं हुई। भाजपा सरकार ने साढ़े 9 साल में किसानों को 12,500 करोड़ मुआवजा दिया है। हर काम पारदर्शिता लाए। वे गन्नौर शहर की नई अनाज मंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली में शुक्रवार को संबोधित कर रहे थे।

सोनीपत लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मोहन लाल बडौली के समर्थन की जाने वाली रैली में देवा सोसायटी के संस्थापक समाज सेवी देवेंद्र कादियान ने भव्य जुलूस निकाला जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। जुलूस में रथ पर बैठकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली, विधायक निर्मल चौधरी इस विशाल यात्रा में शामिल हुए। शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा करके नेताओं का स्वागत किया। यह जुलूस एक किलोमटर से भी ज्यादा लंबा रहा। पुलिस ने रास्ते डायवर्ट कर दिए। यह विशाल जुलूस देवा एकादमी से आरंभ हुआ और नई अनाज मंडी में विशाल रैली के रुप में बदल गया।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर ने मंच से कहा कि वो आपके अदभूत प्रेम को देखकर गद गद हैं। इस प्रेम को आपने 25 मई को वोट के रुप में ऐसे ही दिखाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। यहां के कार्यकर्ताओं में जोश, जुनून, जज्बा दिखाई दे रहा है। युवाओं को हमने बिना पर्ची बिना खची नौकरी दी हैं। गांव-गांव में जाकर पूछ लो, प्रधानमंत्री मोदी ने एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया, हरियाणा में भाजपा सरकार ने साढे 12 हजार किसानों को मुआवजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में दिए जा रहे हैं।

भाजपा के उम्मीदवार मोहन लाल बडौली ने कहा कि इतनी भारी संख्या में आप सबने पहुंच कर जो प्यार और अपना आशीर्वाद दिया इसके लिए तो शब्द कम पड़ जाएंगे। आप का यह भाई, आपका यह बेटा भी आपकी सेवा में इसी तरह समर्पित रहेगा। उन्होंने गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी, इस रैली की व्यवस्था में सहयोगी देवेंद्र कादियान, देवेंद्र कौशिक, संतोष अहलावत, जसवीर दुधवा, निशांत छौक्कर, विकास त्यागी, पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, शुभम कौशिक आदि उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top