CRIME

भारत-नेपाल सीमा से गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

बेतिया, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । इंडो नेपाल बॉर्डर से नगरदेही एसएसबी के जवानों ने लाखों रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है। नगरदेही में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट देवा शाक्या ने रविवार को बताया कि भारत नेपाल पिलर संख्या 420/13 के पास शनिवार को दिन के ग्यारह बजे सब इंस्पेक्टर बंदन कारजी के नेतृत्व में जवानों की टीम पेट्रोलिंग पर तैनात थी।तभी एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। संदेह होने पर उसे रोका गया ।हालांकि वह संदिग्ध व्यक्ति भागना चाहा लेकिन जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर दबोचा ।

धराये व्यक्ति के पास से एक बोरा में वाटरप्रूफ पैकेट में दस किलो गांजा जब्त किया गया। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत चार लाख रुपये आंकी गयी है।

असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि जब्त गांजा के साथ धराया तस्कर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जानकी टोला निवासी महबूब आलम है, जिसे अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु इनरवा पुलिस को सौंप दिया गया है। इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गांजा के तस्कर महबूब आलम को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक़ /चंदा

Most Popular

To Top