HEADLINES

रामनवमी शोभायात्रा पर हमले में घायल हिंदुओं को देखने पहुंचे अधीर चौधरी के खिलाफ नारेबाजी

कोलकाता, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर इलाके में बुधवार शाम रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमले के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इस हमले में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सब को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी रात को घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे। इसके बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। यहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधीर चौधरी गो बैक के नारे और उन पर भी दंगाइयों की मदद के आरोप लगाए। हालांकि अधीर चौधरी ने कुछ कहा नहीं। उन्होंने अंदर जाकर डॉक्टर से बात की और घायलों से मिलकर हाल-चाल लिया है। उल्लेखनीय है कि रेजीनगर में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। यहां शोभायात्रा पर पथराव के बाद भाजपा ने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से ऐसा किया गया है।

(Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

Most Popular

To Top