HEADLINES

आतंकी साजिश मामले में जम्मू के कई जिलों में सात स्थानों पर एसआईए ने मारे छापे

जम्मू, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले की जांच के तहत शुक्रवार को जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों में सात स्थानों पर छापे मारे हैं।

आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोर्ट से तलाशी वारंट हासिल करने के बाद एसआईए टीमों ने सुबह डोडा जिले में तीन स्थानों, रियासी जिले में दो स्थानों और रामबन और जम्मू जिलों में एक-एक स्थान पर एक साथ तलाशी ली। यह छापेमारी भगवा के हसन बाबर नेहरू, मोहम्मद इरफान और डोडा में फागसू के सबदर अली के आवासीय परिसरों पर की गई। जम्मू के सिधरा इलाके में अरनास के अब्दुल रशीद और रियासी में पौनी की शमशाद बेगम, रामबन में खारी के अब्दुल रशीद नाइक और सज्जाद अहमद उर्फ शादू के यहां भी छापेमारी की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान कई एंड्रॉइड मोबाइल फोन और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। उम्मीद है कि जब्त किए गए सामान से आतंकवादी नेटवर्क की गहरी साजिश की तह तक पहुंचने के लिए कुछ सुराग मिलेंगे। अधिकारी ने कहा कि विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनके कैडर और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) की आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए रची गई आपराधिक साजिश को उजागर करने के लिए एसआईए ने जम्मू में दर्ज एक मामले की चल रही जांच के सिलसिले में छापेमारी की है।

अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के मुताबिक कई सीमा गाइड और कोरियर भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं। वे सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ में विभिन्न संगठनों के आतंकवादी नेटवर्क की सहायता करते हैं। अधिकारी ने कहा कि उनमें से कई अपने मोबाइल फोन और विभिन्न एप्लिकेशन का उपयोग करके सीमा पार से काम कर रहे अपने पाकिस्तानी आकाओं और सक्रिय आतंकवादियों के साथ भी संपर्क में हैं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top