CRIME

एसआई भर्ती परीक्षा मामला: ग्यारह ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को कोर्ट ने भेजा जेल

SI recruitment exam case: Court sent eleven trainee sub inspectors and constables to jail

जयपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में नकल कर पास करने वाले ग्यारह ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान ट्रेनी एसआई ने एसओजी पर आरोप लगाया कि उनसे रुपयों के लेनदेन को लेकर नोटबुक पर लिखवाया गया है। जिनके पास पुरानी नोटबुक नहीं थी उनसे खाली पेपर लिखवाया गया है। इस मामले में एसओजी ने हैंडलर संजय कुमार को भी गिरफ्तार किया है। संजय कुमार को भी शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में चूरू के रहने वाले संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित संजय कुमार पेपर लीक के मास्टरमाइंड यूनिक भांबू का हैंडलर है। संजय कुमार का काम पेपर लीक के दौरान अपनी गाड़ी में अभ्यर्थियों को पेपर पहुंचाना और उसके बाद केंद्र पर पहुंचाने का था। इस दौरान वह ध्यान रखता था कि कोई अभ्यर्थी पेपर के बारे में किसी और से बातचीत नहीं करे। एसओजी ने शुक्रवार दोपहर को राजस्थान पुलिस अकादमी से पकड़े गए 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल के साथ ही आरोपित संजय कुमार को कोर्ट में पेश किया। जहां से ट्रेनी एसआई और पुलिस कांस्टेबल को जेल भेजने के आदेश दे दिए। वहीं आरोपी संजय कुमार को रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपित संजय कुमार से पूछताछ में कई हैंडलर और पेपर लीक में वर्किंग को लेकर खुलासे होने की संभावना है। माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में जल्दी अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

गौरतलब है कि एसओजी की टीम 2 अप्रैल को सुबह राजस्थान पुलिस एकेडमी पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपितों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। जिसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद 3 अप्रैल को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कांस्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।

(Udaipur Kiran) /संदीप

Most Popular

To Top