CRIME

अफ़ीम तस्करी में लिप्त एसआई रमेश कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्ख़ास्त

अफ़ीम तस्करी में लिप्त एसआई रमेश कुमार को पुलिस सेवा से किया बर्ख़ास्त

बीकानेर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में एसआई रमेश कुमार को अफीम तस्करी में लिप्त पाए जाने पर पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस आशय के आदेश बुधवार को बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने जारी किए है।

जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र चैनाराम बिश्नोई निवासी खारियों की ढाणी, जम्भेश्वर नगर भाखरी, तहसील ओसियां, जिला जोधपुर हाल उप निरीक्षक (प्रोबेसनर) जो रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में पदस्थापित था। विदित रहे कि 23 मार्च को थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू उपनिरीक्षक रामकेश मीणा द्वारा दौराने नाकाबंदी एक गाड़ी में दो व्यक्तियों को दस्तयाब कर उनके पास अफीम बरामद की जाकर अभियोग संख्या 73-2024 धारा 8-15, 25 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना पांचू में दर्ज किया गया। थाना स्टाफ द्वारा की जा रही नाकाबंदी की जानकारी जरिए टेलीफोन ली तथा मौका पर स्वयं पहुंचकर थानाधिकारी पांचू द्वारा की जा रही कार्रवाई को दूषित करने के लिए थानाधिकारी पर अपने पद का दबाव बनाने की कोशिश की। प्रकरण में उक्त उप निरीक्षक की संलिप्तता पाए जाने पर इसे अनुसंधान अधिकारी वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा का 28 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उक्त उप निरीक्षक के विरुद्ध महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा सीसीए नियमों के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से 23 अप्रैल 2024 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) /राजीव/संदीप

Most Popular

To Top