RAJASTHAN

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट: चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराएं: श्रीनिधि

धौलपुर में मतदान लों को संबोिधत करते िनवाZचन अिधकारी तथा मतदान दलों की रवानगी।
धौलपुर में मतदान लों को संबोिधत करते िनवाZचन अिधकारी तथा मतदान दलों की रवानगी।
धौलपुर में मतदान लों को संबोिधत करते िनवाZचन अिधकारी तथा मतदान दलों की रवानगी।

धौलपुर , 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रेल को मतदान कराने के लिए गुरुवार को मतदान दलों को रवाना किया गया। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय धौलपुर में तृतीय प्रशिक्षण दिया एवं मतदान सामग्री मतदान पार्टियों को सुपुर्द कर मतदान दलों को रवाना किया गया।

अंतिम प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। आप सभी ने पहले भी चुनाव कराए हैं। इसके अलावा आपको चुनाव कार्य संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया है। मतदान के दौरान प्रशिक्षण में सीखे गए निर्देशों को अमल में लाएं। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी समस्या के होने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। मतदान के दौरान सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अप्रिय स्थिति में चुनाव कंट्रोल रुम,सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि धौलपुर में 32 महिला प्रबंधित मतदान दल, 4 दिव्यांगजन प्रबंधित मतदान दल एवं 40 वर्ष से कम आयु के पोलिंग ऑफिसर (यूथिंग मैनेज्ड पोलिंग बूथ) वाले 32 मतदान बूथ बनाए गए हैं। मतदान दलों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्टियों को लाने ले जाने के लिए साधनों की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान दलों के रवानगी स्थल पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट सहित चुनावी कार्य में लगे अन्य आलाधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप/संदीप

Most Popular

To Top