HEADLINES

शोभा करंदलाजे ने अपनी टिप्पणी के बाद उठे विवाद पर मांगी माफी लेकिन स्टालिन पर हमलावर

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन
आरोपित शब्बीर

नई दिल्ली, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । कर्नाटक की भाजपा नेत्री और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने अपनी टिप्पणी से उठे विवाद के बाद माफी मांग ली लेकिन उनका हमला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर अभी भी जारी है।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे की इस टिप्पणी के बाद कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट के पीछे तमिलनाडु के लोग थे, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। कानूनी कार्रवाई कि मांग भी की है। इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एम के स्टालिन तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा था कि रामेश्वरम कैफे विस्फोट में शामिल हमलावरों को तमिलनाडु में कृष्णागिरि के जंगलों में आप (स्टालिन) की नाक के नीचे प्रशिक्षित किया गया था। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहते सुना जा सकता है कि तमिलनाडु के लोग यहां आते हैं और वहां प्रशिक्षण लेते हैं और यहां बम लगाते हैं।

केंद्रीय मंत्री के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि केवल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) या कोई ऐसा व्यक्ति, जो इस मामले से जुड़ा हो, उसे ही टिप्पणी करने का अधिकार है।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने माफी मांगते हुए कहा, “मेरे तमिल भाइयों और बहनों,“मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मेरे शब्द प्रकाश डालने के लिए थे, छाया डालने के लिए नहीं। फिर भी मैं देख रही हूं कि मेरी टिप्पणियों से कुछ लोग आहत हैं और इसके लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरी टिप्पणियां पूरी तरह से कृष्णागिरी जंगल में प्रशिक्षित लोगों के लिए थीं जो रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट से जुड़े है। मैं अपनी पिछली टिप्पणियां वापस लेती हूँ।’

गौरतलब है कि रामेश्चरम कैफै ब्लास्ट (बेंगलुरु) की घटना एक मार्च को हुई थी। जहां पर काफी भीड़ थी। कुछ लोग काउंटर खड़े थे और कुछ लोग टेबल पर भोजन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय कैफे में ब्लास्ट हुआ और चीख पुकार मच गई। उस समय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कैफे के अंदर विस्फाेटक रखा हुआ था। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आईईडी बम ब्लास्ट कर आतंक फैलाने वाले 10 लाख के इनामी संदिग्ध सहयोगी को एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए के मुताबिक इसका नाम शब्बीर है। बम ब्लास्ट के बाद इसने मस्जिद में जाकर अपना हुलिया बदल लिया था। वह कैफे में रवा इडली खाने के बाद थैला छोड़कर चला गया था।

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top