Jammu & Kashmir

शिखा मगोत्रा को पीएचडी पुरस्कार के लिए योग्य घोषित किया गया

जम्मू, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वीरवार को शिखा मगोत्रा पुत्री स्व. राम रतन शर्मा और चंदर प्रभा; अभिमन्यु बाली की पत्नी को श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) कटरा, जम्मू-कश्मीर द्वारा कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की डिग्री के पुरस्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। उम्मीदवार ने डॉ. बैजनाथ कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एसएमवीडीयू, कटरा की देखरेख और डॉ. अजय कौल, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एसएमवीडीयू, कटरा के सह-पर्यवेक्षण में तकरी स्क्रिप्ट ओसीआर में टेक्स्ट सेगमेंटेशन के लिए कंप्यूटेशन मॉडल का विकास विषय पर काम किया है।

उम्मीदवार ने अपने पीएचडी कार्यक्रम के दौरान फेलोशिप प्रदान करने और शोध कार्य को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक सहायता और सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रो. प्रगति कुमार (कुलपति, एसएमवीडीयू), डॉ. कुमुद रांझन झा (डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग), और डॉ. बैजनाथ कौशिक (पर्यवेक्षक और विभागाध्यक्ष, सीएसई) ने उम्मीदवार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top