West Bengal

गुड़ाप: सड़क हादसे में सात की मौत

सड़क हादसे में सात की मौत
सड़क हादसे में सात की मौत
सड़क हादसे में सात की मौत
सड़क हादसे में सात की मौत
सड़क हादसे में सात की मौत
सड़क हादसे में सात की मौत

हुगली, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के गुड़ाप के कांगसारिपुर मोड़ इलाके में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक टोटो गुड़ाप की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने टोटो को टक्कर मार दी। इससे टोटो में सवार चालक सहित सभी सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान टोटो चालक की भी मौत हो गई। पुलिस ने घातक डंपर के चालक गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुड़ाप के चुंचूड़ा-दासघड़ा रोड नंबर 23 पर कांगसारीपुर चौराहे पर एक डंपर ने टोटो को टक्कर मार दी। टोटो वास्ता से गुड़ाप की ओर जा रहा था। यात्रियों से भरा टोटो डंपर के नीचे चला गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और गुड़ाप थाने की पुलिस ने यात्रियों को डंपर के नीचे से निकाला। पुलिस के मुताबिक, कुल छह लोगों को बेहोशी की हालत में डंपर के नीचे से निकाला गया और बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो की बाद में मौत हो गई। हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कमनाशीष सेन ने कहा कि डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विद्युत बेरा और उसकी पत्नी प्रीति बेरा अपने दो साल के बेटे बिहान को गुड़ाप ले जा रहे थे। टोटो में पांडुआ के रामेश्वरपुर निवासी रामप्रसाद दास और उनकी पत्नी नूपुर दास भी मौजूद थीं। सृजा भट्टाचार्य नाम की एक कॉलेज छात्रा भी टोटो में थी। इस सड़क हादसे में सभी की मौत हो गई।

स्थानीय निवासी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि टोटो में चालक समेत सात लोग सवार थे। इनमें एक बच्चा, उसके माता-पिता, एक कॉलेज छात्रा भी शामिल है। कोई डॉक्टर के पास जा रहा था, कोई काम पर जा रहा था। लापरवाह डंपर ने टोटो को कुचल दिया। यात्री, ड्राइवर -सभी मर गए। किसी को नहीं बचाया जा सका। (Udaipur Kiran) /धनंजय

Most Popular

To Top