Uttrakhand

अभिगृहीत बैरागी कैंप में लगा सात दिवसीय शिविर

शिविर के दौरान

हरिद्वार, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई चार ने अभिगृहीत मालिन बस्ती बैरागी कैंप में एनएसएस विशेष शिविर लगाया। शिविर में संकायाध्यक्ष प्रो. विपुल शर्मा ने स्वयंसेवकों को विशेष शिविर के सामाजिक चेतना एवं विशेष जन जागरूकता अभियानों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर के प्रथम दिन में बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने विकसित भारत के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय द्वारा प्रायोजित विशेष शिविर 13 से 19 मार्च तक चलेगा। इस दौरान स्वयंसेवकों को विभिन्न कार्यों को करने का अनुभव प्राप्त करेंगे। शिविर में योग एवम प्राणायाम, बौद्धिक सत्र, परियोजना कार्य, जनजागरूक्ता अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। प्रथम दिन के सांस्कृतिक सत्र में शुभम गौतम, संजीव कुमार, आकाश, अयान, उमेर, सिद्धार्थ गंगुले, सुधांशु, रोहित चौधरी आदि ने प्रस्तुति दी। शिविर बैरागी कैंप स्थित गंगा योग न्यास देवपुर अहतमाल, कनखल में चल रहा है। कार्यक्रम में दल नायक सुब्रत कुमार यशवंत एवम विजय कुमार सिंह मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रजनीकांत

Most Popular

To Top