Punjab

लोकसभा चुनाव : शिअद के सात उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस से आए केपी को जालंधर से दी टिकट

चंडीगढ़, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने चंडीगढ़ समेत पंजाब में छह लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अकाली दल ने कांग्रेस छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने वाले मोहिंदर सिंह केपी को जालंधर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है।

शिरोमणि अकाली दल इससे पहले भी सात लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुका है। सोमवार को पार्टी की तरफ से जारी सूची के अनुसार जालंधर लोकसभा क्षेत्र से मोहिंदर सिंह केपी को टिकट दी है।मोहिंदर सिंह केपी पंजाब के पूर्व मंत्री और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। केपी जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे। टिकट न मिलने पर केपी सोमवार को शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें आज उम्मीदवार घोषित कर दिया।

इसके अलावा अकाली दल ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंंत्री हरसिमरत कौर बादल को फिर से बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार दिया है। इस सीट पर हरसिमरत के उतरने से मुकाबले बेहद रोचक बन गया है। इस सूची के मुताबिक अकाली दल ने लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों, होशियारपुर से पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल, फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र से वरदेव सिंह बॉबी मान को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने चंडीगढ़ लोकसभा की एक मात्र सीट से हरदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। अब अकाली दल के पास केवल एक सीट खडूर साहिब ही बची है, जहां से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।

इससे पहले अकाली दल ने अपनी पहली सूची में पटियाला से एनके शर्मा, गुरदासपुर से दलजीत सिंह चीमा, आनंदपुर साहिब से प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से राजविंदर सिंह तथा संगरूर से इकबाल सिंह झूंदा को उम्मीदवार घोषित किया था।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top