RAJASTHAN

मणिपाल विश्वविद्यालय की महिला कर्मियों के लिए ‘बिहेवियर स्किल’ पर सेशन

मणिपाल

जयपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । सर्वप्रिय फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा विश्वविद्यालय की महिला कर्मियों के लिए ‘बिहेवियर स्किल’ पर सेशन का आयोजन हुआ।

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और ह्यूमन रिसोर्स विभाग द्वारा हाल ही में विश्वविद्यालय की महिला कर्मियों के लिए ‘बिहेवियर स्किल’ पर सेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सर्वप्रिय फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया था। यूनिवर्सिटी की महिला कर्मियों को विशेषज्ञ वक्ता नूपुर सिंह और अंशू नेगी द्वारा ‘बिहेवियरल और लीडरशिप स्किल’ पर प्रशिक्षित किया गया। सर्वप्रिया फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है, जिसका विजन है एक खुश और स्वस्थ महिला जिसके अधिकारों को एक ऐसे समाज में संरक्षित और सम्मानित किया जाता है, जो गरिमा का सम्मान, आत्मविश्वास और सभी के लिए न्याय पर आधारित है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर महिला सशक्तिकरण और समाज उत्थान के लिए समर्पित है। यह आयोजन उसी दिशा में एक योगदान था। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की महिला कर्मियों ने उत्साहपूर्वक और अत्यधिक खुशी के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्णमूर्ति ने किया और विभाग के हेड डॉ. रवि कुमार शर्मा ने इस आयोजन के दौरान अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि नारी शिक्षा समाज और परिवार के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। स्कूल ऑफ ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल और मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के निदेशक प्रोफेसर शिव प्रसाद ने एचआर मैनेजर के साथ शिनू जॉर्ज के साथ अतिथि वक्ता का स्वागत किया। अंशू नेगी ने ‘बिहेवियरल और लीडरशिप स्किल’ पर एक सत्र दिया और महिला कर्मचारियों के साथ सार्थक संवाद किया।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top