Madhya Pradesh

छतरपुर: गौरैया दिवस पर सेमिनार का किया आयोजन

छतरपुर, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । संगम सेवालय द्वारा बुधवार को विश्व गौरैया दिवस पर गौरैया संरक्षण पर एक एक सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर जीपी राजौरे उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप्ति शर्मा, गोविंद असाटी,अजय गुप्ता, शंकरलाल सोनी,पवन मिश्रा उपस्थित रहे। डॉक्टर राजौरे ने गौरैया के विलुप्त होने के कारण और उनके संरक्षण के बारे मे सभों को समझया दीप्ति शर्मा ने सभी से गौरैयां के संरक्षण के लिए सकोरे और घोंसला लगाने की अपील की।

संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी ने बताया कि कैसे पहले गौरैयां घर कि सदस्य हुआ करती थी और अब विलुप्त होने कि कगार पर तो एंजिल स्कूल के बच्चों ने कागज़ के घोंसलों कारण निर्माण किया जिनको अतिथियो ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम कारण संचालन अंजू अवस्थी मे किया और आतिथियो कारण आभार सुनीता पथोरिया ने व्यक्त किया आज प्रोग्राम मे के एन सोमन,विमला सोमन,आनद अग्रवाल,आनंद शर्मा, प्रकाश जैन,प्रमोद खरे,दिल्लाराम् अहिरवार,अशोक कटारा,रामराजा विश्वकर्मा,शोभा मिश्रा,नीतू सिंह,किरण मिश्रा, एंजिल एवं एप्पल स्कूल कारण स्टाफ उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) /सौरभ भटनागर

Most Popular

To Top