Madhya Pradesh

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर मनाया गया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, प्रदीप मिश्रा ने 501 कन्याओं के साथ की पूजा

सीहोरः कुबेरेश्वरधाम पर मनाया गया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, प्रदीप मिश्रा ने 501 कन्याओं के साथ की पूजा

सीहोर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। यहां राम नवमी पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। इस मौके पर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भगवान श्रीराम और बाबा का पूजन ढोल-नगाडों के साथ किया और उसके बाद यहां पर आने वाले करीब 501 कन्याओं को भोजन प्रसादी कराई और दिन भर यहां पर भंडारे का आयोजन किया गया।

रामनवमी पर बुधवार को सुबह से ही कुबेरेश्वरधाम पर घंटियों और शंख की गूंज सुनाई दी। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने व्यास पीठ का आशीर्वाद किया। सुबह यहां पर जारी यज्ञ का समापन पंडित मिश्रा के सानिध्य में करीब आधा दर्जन से अधिक पंडितों की उपस्थिति में विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, आशीष वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, आकाश शर्मा, यश अग्रवाल, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, कुणाल गोस्वामी, बंटी परिहार आदि शामिल थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि बुधवार की सुबह पंडित प्रदीप मिश्रा सहित अन्य श्रद्धालुओं ने आस-पास से आने वाली करीब 501 से अधिक कन्याओं का पूजन कर भोग लगाया। चैत्र नवरात्र की नवमी का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन मर्याद पुरुषोत्तम भगवान राम का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन को राम-नवमी कहा जाता है और इस दिन भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है।

(Udaipur Kiran) / उमेद

Most Popular

To Top