HEADLINES

महाराष्ट्र में दूसरे चरण का मतदान 8 सीटों पर होगा, 16 हजार 589 मतदान केंद्र बनाये गए

मुंबई, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) महाराष्ट्र में 26 अप्रैल को लोकसभा आम चुनाव के दूसरे चरण में 8 संसदीय सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके लिए कुल 16,589 मतदान केंद्र बनाकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे चरण में कुल 204 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है।

राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरे चरण में महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा के 8 लोकसभा क्षेत्रों बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी में शुक्रवार को मतदान होगा। इसके लिए कुल 16,589 मतदान केंद्र उपलब्ध कराए गए हैं। इन पर एक करोड़ 49 लाख 25 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 18,471 सर्विस मतदाता ईटीपीबीएस के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन आठ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 37,403 बैलेट यूनिट (बीयू) और 16,589 कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 16,589 वीवीपैट उपलब्ध हैं। दूसरे चरण में कुल 204 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ की टुकडिय़ां तैनात की गई हैं। दूसरे चरण में सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सामान्य मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनकी इच्छानुसार घर पर ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर रैंप और व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इस मतदान प्रक्रिया के लिए निर्वाचन क्षेत्रवार 8 महानिरीक्षक, 5 पुलिस निरीक्षक और 11 व्यय निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

अमरावती लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौरभ कटियार का कहना है कि अमरावती जिले में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां आज ही रवाना की जा रही हैं। यहां सुविधाएं उचित और अच्छी हैं, यह नवनिर्मित है भवन में छह हॉल हैं। प्रत्येक मतदान टीम के साथ उनकी सुरक्षा के लिए एक पुलिस कांस्टेबल और होम गार्ड की व्यवस्था की गई है। जो कर्मचारी कल ड्यूटी पर रहेंगे, उनके लिए पोस्टल बैलेट और ईडीसी सुविधा स्थापित की गई है, ताकि वे भी अपना वोट डाल सकें।

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Most Popular

To Top