Delhi

सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के आवास के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार देर रात तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दिल्ली सरकार से अपने लिए न्याय मांगा।

दिल्ली के सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर धरने पर बैठी महिला शिक्षकों ने कहा कि आज हम महिला शिक्षक होते हुए भी खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठे हुए हैं और केजरीवाल और यहां की शिक्षा मंत्री 500 मीटर की दूरी पर आराम से अपने कमरों में और महलों में सो रहे हैं। हमें सैलरी नहीं मिली है। विगत दो साल से हम दिक्कतों का सामना करके जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री बिना सैलरी के अपना घर चलाकर दिखाएं। हम लोग मरने पर मजबूर हो गए हैं, किराए के मकान में रहते हैं, किराया भी नहीं दे पा रहे हैं। हमारा कोर्ट का ऑर्डर भी आया था कि टीजीटी को पीआरटी में कन्वर्ट नहीं कर सकते, लेकिन हाई कोर्ट के आदेश को ना मानते हुए मुख्यमंत्री ने नियमों को नजरंदाज किया है।

शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से हमारी हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया अपने दिमाग को सुचारू रूप से चलाएं। हमारी मांगों को सुनें और चुनावी माहौल से हटकर हम लोगों के बारे में सोचें।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top