Bihar

जिन्होंने पूर्णिया को लूटने और बंजर बनाने का काम किया उनके बहकावे में नही आयें : संतोष कुशवाहा

सांसद संतोष कुशवाहा

पूर्णिया, 9 मार्च (हि . स .)। बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है।मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी देश की बेहतरी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं ।इसका लाभ पूर्णियावसियों को भी मिलना है। मोदी जी ने गरीबों को अनाज, गरीबों के इलाज के लिए 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की गारंटी दिया है।अयोध्या का मामला हो या कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने का मोदी जी ने देश को नई दिशा देने का काम किया ।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शनिवार को रुपौली प्रखण्ड के छर्रा पट्टी स्थित श्रो श्री 108 शिव मंदिर में आयोजित 48 घन्टिय रामधुनी यज्ञ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा पहले विकास के मामले में रुपौली की क्या स्थिति थी लेकिन आज पूरी तरह सूरत बदल गई है।कोई ऐसी बसाबट नही जहां पक्की सड़क नही है।यही है डबल इंजन की सरकार। कुशवाहा ने कहा कि रुपौली -मोहनपुर सड़क हो या धमदाहा-बिहारीगंज सड़क इनकी सूरत बदल चुकी है। नीतीश जी के राज में सरकारी नौकरियों की बहार आई हुई है। नौकरी हो या पंचायती राज व्यवस्था ,हर जगह गरीबों और वंचितों को आरक्षण दिया गया । आपने मौका दिया तो 10 वर्षों तक मैंने पूर्णिया को सजाने का काम किया लेकिन पहले जिन्हें आपने मौका दिया उन्होंने पूर्णिया को बंजर बनाने का काम किया ,लूटने का काम किया। उनकी वजह से उनके आतंक से डॉक्टर और व्यवसायी पलायन कर गए। ऐसे लोगों को पूर्णिया से बाहर खदेड़ देना है,फिर से पूर्णिया को लूटने नही देना है।उनसे सावधान रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, भाजपा नेता अरविंद साह,जदयू नेता संजय मंडल, जदयू युवा जिलाध्यक्ष राजू मण्डल सहित सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) /नंदकिशोर/चंदा

Most Popular

To Top