HimachalPradesh

संजीव रंजन ओझा सम्भालेंगे हिमाचल के डीजीपी का कार्यभार, 13 दिन की छुट्टी पर जाएंगे संजय कुंडू

शिमला, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू 11 मार्च से 13 दिन के अवकाश पर जा रहे हैं। उनकी गैर मौजूदगी में आईपीएस संजीव रंजन ओझा डीजीपी की जिम्मेदारी सम्भालेंगे। राज्य सरकार की ओर से इसे लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। संजय कुंडू 11 से 23 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे।

अधिसूचना के मुताबिक इस अवधि तक संजीव रंजन ओझा के पास डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। संजीव ओझा 1989 बैच के आईपीएस हैं। संजय कुंडू भी इसी बैच से हैं। ओझा वर्तमान में डीजी प्रिजन्स एंड कुरेक्शनल सर्विसेज हैं।

वर्तमान डीजीपी संजय कुंडू अप्रैल में सेवानिवृत्त होंगे। वरिष्ठता सूची में संजीव रंजन ओझा सबसे ऊपर हैं। ऐसे में संजय कुंडू के बाद संजीव ओझा अगले डीजीपी बन सकते हैं। संजीव रंजन ओझा पांच सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। पांच माह पूर्व ही उन्होंने प्रदेश में ज्वाइनिंग दी है। संजीव रंजन ओझा केंद्र सरकार में सीआरपीएफ में एडीजीपी के पद पर तैनात थे।

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Most Popular

To Top