Madhya Pradesh

सागरः प्रशिक्षण के दौरान हृदय दर्द से पीड़ित मतदान कर्मी को मिली त्वरित चिकित्सा सहायता

– प्रशासन की व्यवस्था और तत्परता से नहीं हो पाई कोई अनहोनी

सागर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन के तहत आगामी 7 मई को सागर में निर्वाचन संपन्न होगा। इस परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों को दिनांक 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ओमप्रकाश सोनी (शासकीय उ. मा. वि. गौरझामर) को अचानक सीने में दर्द उठा। मौके पर उपस्थित चिकित्सक दल की डॉक्टर रक्षा क्षेत्रीय और फार्मासिस्ट उज्जवल पटवा द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

ओम प्रकाश सोनी को मिली त्वरित सहायता और प्राथमिक उपचार से एक बड़ी घटना होने से बच गई। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशानुसार ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए सभी प्रशिक्षण स्थलों पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

कलेक्टर आर्य के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षण स्थलों पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाईयों और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। इसी का परिणाम हुआ कि ओम प्रकाश सोनी का समय पर इलाज हो सका और किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो पाई।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top