Madhya Pradesh

सागरः मतदान के दौरान साथी की सूझबूझ से पुलिस आरक्षक को मिली नई जिंदगी

सागर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान के दिन शुक्रवार को प्रातः ड्यूटी कर रहे पुलिस आरक्षक श्रीराम पांडे को अचानक हार्ट अटैक आ गया। उनकी तबीयत बिगड़ते की जानकारी मिलते ही साथी पुलिस आरक्षक ने बिना समय गवाते हुए उन्हें सीपीआर देना शुरू किया और श्रीराम की सांसें वापस आ गईं। इसके उपरांत उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, तत्पश्चात हालात स्थिर होने पर उन्हें सागर रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब उनकी हालत स्थिर है और आगे का उपचार जारी है।

दरअसल, पुलिस सेक्टर मोबाइल क्रमांक 24 में तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को शुक्रवार को वोटंग के दौरान काछी पिपरिया मतदान केन्द्र पर हार्ट अटैक आ गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस आरक्षक सुधीर गोस्वामी की सूझबूझ काम आई और श्रीराम को सीपीआर दिया गया जिससे एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। सीपीआर के उपरांत तुरंत सेक्टर मोबाइल 24 से थाना प्रभारी रहली को अवगत कराकर उपचार के लिए रहली स्वास्थ केन्द्र रवाना किया गया।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने भी श्रीराम के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और उनका बेहतर इलाज कराने के लिए संबंधित डॉक्टर को निर्देश दिए। निर्वाचन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रहे पुलिस आरक्षक श्रीराम को संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Most Popular

To Top