Uttrakhand

उत्तराखंड में अब तक 3.60 करोड़ रुपये नकद जब्त, सबसे अधिक 81 लाख हरिद्वार से बरामद

उत्तराखंड में अब तक 3.60 करोड़ रुपये नकद जब्त, सबसे अधिक 81 लाख हरिद्वार से बरामद 

देहरादून, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव को लेकर हर गतिविधियों पर निर्वाचन आयोग की नजर है। पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक उत्तराखंड में तीन करोड़ 60 लाख रुपये नकद जब्त हुआ है। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) के अंतर्गत उत्तराखंड में कड़ी निगरानी की जा रही है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) के अंतर्गत राज्य में अब तक तीन करोड़ 60 लाख रुपये नकद जब्त हुआ है। सबसे अधिक 81 लाख हरिद्वार में, 71 लाख उधमसिंह नगर में और 67 लाख देहरादून में नकद जब्त हुआ है। एनडीपीए एक्ट के मामलों में एक करोड़ एक लाख रुपये नकद जब्त, एक्साइज की एक करोड़ तीन लाख रुपये नकद और 48 लाख रुपये नकद जब्त हुई है। पुलिस ने 3.25 करोड़ रुपये तो आबकारी विभाग ने 27 लाख की जब्ती आचार संहिता लगने के बाद की है। ईएसएमएस पर सभी एक्टिविटी को दर्ज किया जाता है।

(Udaipur Kiran) /कमलेश्वर शरण/रामानुज

Most Popular

To Top