CRIME

आचार संहिता में अब तक 16.50 करोड़ रुपए जब्त

4

झुंझुनू, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव को लेकर झुंझुनू पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। पुलिस ने पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 16 गुणा ज्यादा कार्रवाई की है। आचार संहिता के बाद पुलिस अब तक 16 करोड़ 56 लाख रूपए से ज्यादा की अवैध सामग्री जब्त कर चुकी है। जिसमें नगदी, शराब, मदार्थ पदार्थ समेत अन्य अवैध सामग्री है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में झुंझुनू पुलिस ने 27 लाख 84 हजार 450 रुपए की सामग्री जब्त की थी। लेकिन इस बार 16 करोड़ 54 लाख 13 हजार 987 हजार रूपए की अवैध सामग्री जब्त कर चुकी है। जो पिछले चुनाव से 16 गुणा ज्यादा है।

जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षी वर्मा ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद अब तक आबकारी अधिनियम में 78 प्रकरण दर्ज कर 10861 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 15 लाख 38 हजार 665 रूपए है। वहीं एनडीपीएस एक्ट में 10 मामले दर्ज किए हैं, 12 लाख 59 हजार 50 रूपए का 61.824 किलो अवैध मदाक पदार्थ जब्त किया है। इसी तरह 1 करोड़ 69 लाख 2 हजार 760 रूपए नगदी जब्त की है। जिसमें एक करोड 54 लाख 90 हजार 600 रूपए केस जब्त कर इनकम टैक्स को सूचना दी थी। इसके अलावा अन्य 75 मामले दर्ज कर 73 वाहन समेत अन्य अवैध सामग्री जिसकी कीमत 16 करोड़ 12 लाख 4 हजार 112 रुपए है।

(Udaipur Kiran) / रमेश सर्राफ/ईश्वर

Most Popular

To Top