Uttar Pradesh

(राउंडअप) ‘अपनी काशी’ पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, काशी विश्वनाथ धाम में किया पूजन-अर्चन

प्रधानमंत्री बाबा के दरबार में
प्रधानमंत्री बाबा के दरबार में
प्रधानमंत्री बाबा के दरबार में

-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर की अगवानी

वाराणसी, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से उम्मीदवार बनाए जाने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ‘अपनी काशी’ पहुंचे। शाम सात बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ धाम व बीएलडब्लू तक 28 किलोमीटर की सड़क यात्रा में काशी वासियों ने 38 स्थानों पर प्रधानमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गए, यहां उन्होंने विधिवत दर्शन पूजन किया।

-15 दिन में दूसरी बार काशी पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 दिन में दूसरी बार वाराणसी पहुंचे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचने पर प्रधानमंत्री का सड़क के दोनों ओर खड़े काशीवासियों ने अपने अंदाज में जबरदस्त स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलते ही ढोल-नगाड़ों के साथ ही पुष्प वर्षा की गई और हर-हर महादेव के उद्घोष से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के रास्ते में प्रधानमंत्री के स्वागत में काशीवासियों ने शंखनाद, डमरू वादन और घण्टा घड़ियाल बजाए।

-प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जबरदस्त तैयारी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। पीएम काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करने के बाद सीधे बीएलडब्लू पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री रविवार की सुबह आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। आजमगढ़ में विकास परियोजना की सौगात देने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

(Udaipur Kiran) /श्रीधर/आकाश

Most Popular

To Top