Uttar Pradesh

रालोद कार्यकर्ता पुरानी बातें भूल कर बीजेपी के लिए अपने दरवाजे खोल दें : जयंत चौधरी

ब्रज सम्मान समारेाह में मुख्य अथिति जयंत चौधरी कार्यकताओं का सम्मान करते हुए 

महिला सशक्तिकरण में हमारी महिलाओं की साझेदारी बढ़नी चाहिए : जयंत चौधरी

मथुरा, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । एनडीए में शामिल होने के बाद मथुरा में पहली बार ब्रज सम्मान समारोह के दौरान सभा को संबोधित करते हुए आरएलडी प्रमुख एवं सांसद जयंत चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पुरानी बातें भूल जाना और अब बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए अपने दरवाजे खोल देना।

मंगलवार दोपहर मोरकी इंटर कॉलेज के मैदान ब्रज सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि आपकी नाराजगी दूर करने और अपना वादा पूरा करने के लिए दो बार मांट विधानसभा से विधायक का चुनाव लगातार दो बार बहुत ही नजदीकी अंतर से हमारी पार्टी हारी। योगेश नौहवार को एमएलसी बनाकर लखनऊ भेजा है, जो वादा 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांट क्षेत्र की जनता से किया, उसे योगेश को एमएलसी बनाकर पूरा कर दिया है। आरएलडी में बफादरी से कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा। आगे कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में शामिल रहकर आरएलडी के सभी नेता किसान और मजदूर की आवाज उठाते रहेंगे।

जयंत चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा सरकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो सर्वसमाज के हित में हैं। नवनिर्वाचित एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा विधानसभा में पहले से ही आरएलडी के 9 विधायक किसानों-मजदूरों की आवाज उठा रहे हैं और अब विधान परिषद में भी आपकी आवाज बुलंद होगी। एमएलसी बनाए जाने पर योगेश नौहवार ने रालोद मुखिया जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया और पार्टी फंड में 11 लाख रुपये देने का ऐलान किया।

(Udaipur Kiran) /महेश/राजेश

Most Popular

To Top