RAJASTHAN

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के कार्यकर्ताओं का क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग 29 से

गोविंदाचार्य

जयपुर, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के चुनिंदा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग आदर्श विद्या मंदिर, आदर्श नगर, राजापार्क, जयपुर में 29 मार्च से आयोजित होगा। वर्ग का उद्घाटन प्रख्यात चिंतक- विचारक और आंदोलन के संस्थापक संरक्षक के. एन. गोविंदाचार्य करेंगे। वर्ग में आंदोलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसव राज पाटिल वीरापुर भी मौजूद रहेंगे।

प्रशिक्षण वर्ग में राजगोपालाचार्य एकता परिषद, डॉ. महेश चन्द्र शर्मा अध्यक्ष एकात्म मानव दर्शन विकास एवं शोध प्रतिष्ठान, चंद्रशेखर प्राण, तिसरी सरकार एवं नेहरू युवा केन्द्र, पदम् लक्ष्मण सिंह लापौडिया जल संरक्षक, विरेंद्र पाण्डे पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार, वरिष्ठ प्रचारक एवं संविधान विशेषज्ञ लक्ष्मी नारायण भाला, वरिष्ठ प्रचारक कैलाश शर्मा, भरत व्यास एडवोकेट, अतिरिक्त महाधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, विमल चौधरी एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय, कान्ता प्रसाद शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय प्रोफेसर विजय वशिष्ठ शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, आदि कार्यकर्ता मार्गदर्शन करेंगे। इनके अलावा राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय पदाधिकारी जिनमें राष्ट्रीय संयोजक बसव राज पाटिल, कार्यकारी संयोजक सुरेन्द्र विष्ट, सहसंयोजक अरुण कुमार सत्यमूर्ति एडवोकेट पटना बिहार, प्रदीप कुमार नागपुरकर सचिव, गिरिराज गुप्ता सहसंगठन मंत्री, विनय भूषण सहसंगठन मंत्री, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / इंदु/ईश्वर

Most Popular

To Top