HEADLINES

रेलवे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की पटरी पर, माल ढुलाई से लेकर ट्रैक बिछाने का रिकार्ड

नई दिल्ली, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय रेल वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने के मामले में अपने इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है।

रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, भारतीय रेल ने आज 15 मार्च को 1500 मिलियन टन की मूल माल ढुलाई को पार कर लिया है। इससे पहले, भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1512 मिलियन टन की अब तक की सबसे अच्छी माल ढुलाई की थी।

इस वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, भारतीय रेलवे का कुल राजस्व अब तक 2.40 लाख करोड़ रुपये है। पिछले वर्ष 15 मार्च को कुल राजस्व 2.23 लाख करोड़ रुपये था। इसमें 17000 करोड़ की वृद्धि हुई। इस वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान यात्रा करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 648 करोड़ है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है। पिछले वर्ष यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी।

जारी वित्तीय वर्ष में अब तक भारतीय रेल द्वारा 5100 किलोमीटर नई ट्रैक बिछाई गई है। इस वित्त वर्ष में औसत ट्रैक प्रतिदिन 14 किलोमीटर से अधिक है।

(Udaipur Kiran) / सुशील/जितेन्द्र

Most Popular

To Top