Madhya Pradesh

रतलाम: होली स्पेशल दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन

रतलाम, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । होली के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए तथा यात्रियों को सुविधा पूर्ण यात्रा उपलब्ध कराने के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने बताया कि 19 एवं 26 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 09603 उदयपुर सिटी श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल उदयपुर सिटी से 23.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(01.36/01.38 बजे) होते हुए गुरूवार को 03.10 बजे श्रीमाता वैष्णाोदेवी कटड़ा पहुँचेगी । इसी प्रकार 21 एवं 28 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 09604 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा उदयपुर सिटी स्पेशल , श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(06.53/06.55, शुक्रवार) होते हुए 09.45 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुँचेगी।

19 एवं 26 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी कटिहार स्पेशल उदयपुर सिटी से 016.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(18.10/18.12 बजे) होते हुए गुरूवार को 02.45 बजे कटिहार पहुँचेगी । इसी प्रकार 21 एवं 28 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 09624 कटिहार उदयपुर सिटी स्पेशल , कटिहार से 15.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया(01.10/01.12, शनिवार) होते हुए शनिवार को 04.15 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुँचेगी।

(Udaipur Kiran) / शरद जोशी

Most Popular

To Top