Jammu & Kashmir

रैली निकाल ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रेरित

रैली निकाल ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रेरित

कठुआ 14 मार्च (Udaipur Kiran) । जीडीसी महानपुर की एनएसएस इकाई ने राजनीति विज्ञान विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से एक सप्ताह के एनएसएस शीतकालीन शिविर के दूसरे दिन रेहाल्ता गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।

कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रूपाली जसरोटिया द्वारा डॉ. मोहम्मद सरदार भट्टी एचओडी राजनीति विज्ञान विभाग और प्रोफेसर सुमन एचओडी शिक्षा विभाग के सहयोग से डॉ. संगीता सूदन प्रिंसिपल की देखरेख में किया गया। कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने रेहाल्ता गांव में अभियान शुरू किया। स्वयंसेवकों ने मतदान जागरूकता संबंधी पोस्टर लेकर गांव में रैली निकाली। अभियान के रिसोर्स परवीन सिंह पंचायत सचिव ग्रामीण विभाग रेहाल्ता थे। अपने संबोधन में उन्होंने ग्रामीणों को पंचायत एवं आम चुनाव के लिए वोट पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया। इसके अलावा एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी अपने पोस्टर और नारे लगाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अन्य संकाय सदस्यों में डॉ. बलबिंदर सिंह, डॉ. मोहिंदर, डॉ. सुदेश, डॉ. सपना, निशा, डॉ. निशु, डॉ. हिलाल, डॉ. अजय, डॉ. अनिल, डॉ. सुमन और डॉ. सरदार भट्टी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /

Most Popular

To Top