HEADLINES

राजस्थान सरकार ने पीएम केयर्स फंड से जुड़ा केस सुप्रीम कोर्ट से वापस लिया, याचिका निस्तारित

ू

नई दिल्ली / जयपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार ने केन्द्र सरकार के खिलाफ कोविड-19 के दौरान पीएम केयर्स फंड से जुड़ा केस सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से वापस ले लिया।

राज्य के एएजी शिवमंगल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उन्होंने राज्य सरकार को राय दी थी कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल सुनवाई के लिए चलने योग्य नहीं है। इसलिए राज्य सरकार से विचार-विमर्श के बाद अब सरकार इस केस को वापस लेना चाहती है। इसलिए अदालत केस को वापस लेने की अनुमति दे। जिस पर सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार को केन्द्र सरकार के खिलाफ 2020 में दायर इस केस को वापस लेने की मंजूरी देते हुए राज्य सरकार की याचिका को निस्तारित कर दिया। ऐसे में पीएम केयर्स फंड से जुड़े इस केस को वापस लेने के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार के बीच विभिन्न राहत कोषों के प्रबंधन व सीएसआर की पात्रता को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है।

दरअसल तत्कालीन राज्य सरकार ने याचिका में 28 मार्च 2020 को जारी किए गए उस आदेश व कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के उस स्पष्टीकरण को चुनौती दी थी जिसमें कहा था कि पीएम केयर्स फंड में दिए गए योगदान को कंपनी एक्ट 2013 के तहत सीएसआर व्यय के तौर पर माना जाएगा। इसके अलावा सीएम राहत कोष या किसी अन्य राहत कोष में दिए गए योगदान को कोविड-19 के तहत सीएसआर के व्यय के तौर पर नहीं माना जाएगा।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

Most Popular

To Top