Maharashtra

तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे

मुंबई, 26 अप्रैल, (Udaipur Kiran) । पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराए पर तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

ट्रेन संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 23.00 बजे प्रस्थान कर रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 23.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को 10.20 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और बुधवार, 01 मई, 2024 को 07.05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, उधना (आगमन 02.20 बजे/प्रस्थान 02.25 बजे), सूरत (आगमन 02.40 बजे/प्रस्थान 02.45 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09015/09016 उधना-भागलपुर-पालधी स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09015 उधना-भागलपुर स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को 23.15 बजे उधना से प्रस्थान कर रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 16.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 20.00 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 11.50 बजे पालधी पहुंचेंगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09015 का चलथान (आगमन 23.30 बजे/प्रस्थान 23.35 बजे), बारडोली, व्यारा और नंदुरबार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09335/09336 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन [02 फेरे]: ट्रेन संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को इंदौर से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को 7.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09336 हावड़ा – इंदौर स्पेशल रविवार, 28 अप्रैल, 2024 को सुबह 10.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी। और अगले दिन 19.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, बनारस, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09043, 09015 एवं 09335 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top