Uttrakhand

गौकशी की सूचना पर मारा छापा, गौ मांस बरामद, आरोपित फरार

हरिद्वार, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस ने छापा मारकर एक खेत से 40 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। आरोपित मौका पाकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि एसएसआई आमिर खान पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच मुखबिर से गौकशी किए जाने की सूचना मिली। इस पर पुलिस कलियर के जवाई खेड़ा मोहल्ला क्षेत्र के जंगल में एक खेत मे छापा मारा। इस बीच खेत में मोटरसाइकिल दिखाई दी। पुलिस को देखते ही गौकशी कर रहे चार लोग 40 किलो प्रतिबंधित मांस और अवशेष को छोड़कर मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए। पुलिस ने बरामद मांस से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया। शेष मांस को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि पप्पू कुरैशी, भूरा कुरैशी, शारिक उर्फ छोटा कुरैशी, मुन्ना कुरैशी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर सभी फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) /रजनीकांत/रामानुज

Most Popular

To Top