HEADLINES

किसानों को जीएसटी से बाहर करेंगे, फसल बीमा योजना में करेंगे सुधार: राहुल गांधी

किसानों को जीएसटी से बाहर करेंगे, फसल बीमा योजना में सुधार करेंगे :राहुल गांधी

मुंबई, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को नासिक में कहा कि केंद्र में भारत आघाड़ी की सरकार आने पर किसानों को जीएसटी से बाहर करेंगे और फसल बीमा योजना में सुधार करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर और रामलीला मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार किसानों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है।

राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए आज महाराष्ट्र के नासिक में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 22 अरबपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया। जो लोग किसानों की तकलीफों से वाकिफ नहीं, उनकी पीड़ा नहीं समझते, वे किसानों का क्या भला करेंगे? किसानों के भले को लेकर सवाल उठाते हुए सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार और उसके दरवाजे किसानों और आम लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे और जब भारत अघाड़ी सरकार आएगी तो किसानों को जीएसटी से बाहर रखा जाएगा और फसल बीमा योजना का पुनर्गठन किया जाएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, बटाईदारी मूल मुद्दे हैं, लेकिन इन मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। फसल बीमा योजना से सिर्फ कंपनियों को फायदा होता है, यह तस्वीर बदलने की जरूरत है कि किसानों को नुकसान होने पर मदद नहीं मिलती, कांग्रेस सरकार आने पर फसल बीमा योजना का पुनर्गठन किया जाएगा। आयात-निर्यात नीति से किसान प्रभावित न हों, इसका ध्यान रखा जाएगा।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि ऐसी स्थिति है कि अंगूर, प्याज और कपास जैसी कृषि फसलों को कीमत नहीं मिल रही है। किसान को दो पैसे मिले, इसका स्टैंड लेना चाहिए। आज किसान संकट में है इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। यूपीए सरकार के दौरान 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर किसानों पर से बोझ उठाया गया था। शरद पवार ने आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार किसानों के प्रति उदासीन है और किसानों की स्थिति गंभीर है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किसानों और लोगों की बातें सुन रहे हैं लेकिन कुछ लोग सिर्फ अपने मन की बात करते हैं। इस यात्रा से देश और जन-जन को जोड़ने का काम हुआ है। चांदवड प्याज का शहर है लेकिन इस प्याज ने किसान को रुला दिया है। देश के प्रधानमंत्री ने जय जवान और जय किसान का नारा दिया था लेकिन आज भाजपा के राज्य में किसान और जवान दोनों मर रहे हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात, एआईसीसी मीडिया विभाग प्रभारी जयराम रमेश, एआईसीसी सचिव आशीष दुआ आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर/आकाश

Most Popular

To Top