Assam

पूसीरे की रेसुब ने अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 रोहिंग्याओं को पकड़ा

RPF arrests 3 Rohingyas from Agartala railway station

गुवाहाटी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने अगरतला रेलवे स्टेशन से 3 रोहिंग्याओं को पकड़ा। रेसुब और जीआरपी की एक संयुक्त टीम ने नियमित तलाशी के दौरान अगरतला रेलवे स्टेशन पर लोगों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि गत 17 मार्च को पूछताछ करने पर संदिग्ध लोगों ने कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। बाद में, उनलोगों ने खुलासा किया कि वे अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और ट्रेन संख्या 13174 (कंचनजंगा एक्सप्रेस) द्वारा अगरतला से भागने की योजना थी। बाद में सभी रोहिंग्याओं को पकड़ लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अगरतला जीआरपी को सौंप दिया गया।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान, रेसुब ने पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 340 अवैध प्रवासियों (रोहिंग्या/बांग्लादेशियों) को पकड़ा। स्टेशनों और ट्रेनों में तैनात रेसुब के कर्मचारी सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध घुसपैठ के प्रति हमेशा सचेत और सतर्क रहते हैं। इसे रोकने के लिए रेसुब रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार नियमित जांच करती है।

(Udaipur Kiran) /श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top