Assam

पूसीरे चलाएगी चार जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन

NFR

गुवाहाटी,13 मार्च (Udaipur Kiran) । होली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने चार जोड़ी यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेनें डिब्रूगढ़-गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी-आसनसोल और कटिहार-रांची के बीच चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें दो ट्रिपों के लिए चलेंगी।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने बुधवार को बताया है कि ट्रेन संख्या 05764 (न्यू जलपाईगुड़ी- आसनसोल) 22 और 29 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य आसनसोल 10.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05763 (आसनसोल- न्यू जलपाईगुड़ी) 23 और 30 मार्च को आसनसोल स्टेशन से 13 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य न्यू जलपाईगुड़ी 02.30 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05762 (कटिहार- रांची) 21 और 28 मार्च को कटिहार स्टेशन से 22.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपने गंतव्य रांची 14.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05761 (रांची- कटिहार) 22 और 29 मार्च को रांची स्टेशन से 20.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 11.00 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05978 (डिब्रूगढ़- गोरखपुर) 21 और 28 मार्च को डिब्रूगढ़ स्टेशन से 19.25 बजे प्रस्थान कर शनिवार को अपने गंतव्य गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05977 (गोरखपुर- डिब्रूगढ़) 26 मार्च और 2 अप्रैल को गोरखपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को अपने गंतव्य डिब्रूगढ़ 01.10 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05778 (न्यू जलपाईगुड़ी- गोरखपुर) 25 मार्च और 01 अप्रैल को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 15.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को अपने गंतव्य गोरखपुर 06.25 बजे पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05777 (गोरखपुर- न्यू जलपाईगुड़ी) 23 और 30 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से 10.45 बजे प्रस्थान कर रविवार को अपने गंतव्य न्यू जलपाईगुड़ी 05.00 बजे पहुंचेगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top