Assam

रिश्वत लेते रंगेहाथ लोक सेवक गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 13 मार्च (Udaipur Kiran) । राज्य के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम ने रिश्वत लेते धुबड़ी जिले के आलमगंज ग्राम पंचायत के कार्यालय सचिव नुरुल इस्लाम मोल्ला को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आलमगंज ग्राम पंचायत के कार्यालय के सचिव नुरुल इस्लाम मोल्ला मनरेगा योजना से फंड स्वीकृत करने के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत शिकायतकर्ता से मांग रहा है।शिकायतकर्ता ने कार्यालय के सचिव के खिलाफ सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से शिकायत की। इसके बाद सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय असम की टीम ने आलमगंज ग्राम पंचायत कार्यालय में जाल बिछाया और कार्यालय के सचिव नुरुल इस्लाम मोल्ला को उसके कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद भी हो गई है।

इस मामले में सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की ओर से एसीबी थाने में केस दर्ज किया गया है। लोक सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी अनुवर्ती कार्रवाई चल रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top